Tuesday, April 13, 2010

सितारों भरा आसमां

वह एक सितारों भरा आसमां थी
जब वह गई तो छूट गया
शय्या पर एक नन्हा सितारा
मैंने उसे अपने आसमां पर टांग दिया।

--
नदी केवल एक
केवल एक ही नदी है अंडमान में

बाकी सब तरफ
दहाड़ता हुआ समुद्र।

केवल एक ही नदी है यहां

जैसे एक ही है चंद्रमा
जैसे एक ही है सूरज

बाकी सब तो तारे हैं।

No comments:

Post a Comment