Monday, September 12, 2011

मैं सन्‌ ३६ की दिल्ली में


ऐसे समय जब सब क्रांतिकारी कवि
विदूषकों के हाथों पुरस्कृत हो रहे हैं
मैं सन्‌ ३६ की दिल्ली में जाना चाहता हूं
जब पहली बार प्रेमचन्द जैनेन्द्र से मिलने दिल्ली आए थे
और दरियागंज के एक पुराने मकान में ठहरे थे।
मैं वहीं तंग सीढ़ियां चढ कर उपन्यास सम्राट के पांव छूना चाहता हूं।
मैं जैनेन्द्र और प्रेमचन्द के साथ तांगे में बैठकर
कुतुबमीनार जाना चाहता हूं।
मैं इन दोनों थके हुए बूढ़ों को कुतुबमीनार की सबसे ऊंची मंजिल पर
ले जाकर दुनिया दिखाना चाहता हूं।
मैं इनसे कहूंगा तुम्हारे चढ़ने से ये मीनार छोटी नहीं होगी
चढ़ों तुम चढ़ों इस पर
गर्व को इसके चूर करो
बताओ कि तुम्हारा लिखा इससे भी बड़ा है
तुम्हारे लिखे पर कभी जंग नहीं लगेगी
जबकि विदूषक के हाथों पुरस्कृत होने वाले क्रांतिकारी कवि की सारी रचनाएं
एक दिन कबाड़ी भी ले जाने से इंकार देगा।

मैं कैप्टन वात्स्यायन के साथ पूर्वोत्तर की पहाड़ियां
रौंदना चाहता हूं ट्रक में उनकी बगल में बैठकर
मैं उनके साथ चिरगांव जाना चाहता हूं
देखना चाहता हूं राष्ट्रकवि कैसे पैर छूते हैं अपने से काफी छोटे युवा कवि के।
मैं शमशेर के 'जस्टफिट'  में काली चाय पीना चाहता हूं
केदार को अदालत में वकालत करते देखना चाहता हूं
मैं सुभद्रा के हाथ के दालचावल खाना चाहता हूं
मैं नागार्जुन के साथ बैलगाड़ी में बिहार के एक पिछड़े गांव में
कानी कुतिया के पास जाना चाहता हूं।
मैं बच्चन की साईकिल पर पीछे बैठकर इलाहाबाद के अमरूद खाना चाहता हूं।

मैं सुनना चाहता हूं टेलिफोन पर नवीन की वो आवाज
जिसमें उन्होंने इंदिरा से कहा था
मुझे तुमसे नहीं तुम्हारे बाप से बात करनी है।

No comments:

Post a Comment